folksinfo1592@gmail.com

SSC CGL Notification 2024, Exam Date, Eligibility, Vacancies

SSC CGL Notification 2024

SSC CGL 2024 Notification, Application, Exam Dates, Vacancies, Syllabus, Exam Pattern, Admit Card, Result folksinfo.com

Q. टाइगर लीजन या ‘फ्री इंडिया लीजन’ के संस्थापक कौन थे
Ans. सोहन सिंह भखना


Q . किस दल ने दो वर्ष के समय में दो प्रधानमंत्री दिये—

Ans. जनता पार्टी (SSC 2008)


Q . वर्ष 1975 से 1977 के बीच आपातकाल के दौरान भारत के प्रधानमंत्री कौन थे?
Ans. इन्दिरा गाँधी (SSC 2019)


Q . लोकसभा के अधिनियमों के अन्तर्गत, ”सदन का नेता” का अर्थ……से है, यदि वह लोकसभा का सदस्य हो।
Ans. प्रधानमंत्री (SSC 2020)


Q . प्रधानमंत्री पद से पदत्याग करने वाले प्रथम व्यक्ति हैं—
Ans. मोरारजी देसाई


Q . भारत के प्रथम सिख प्रधानमंत्री हैं—
Ans. मनमोहन सिंह


Q . नियुक्ति के समय निम्न में से कौन प्रधानमंत्री संसद के किसी भी सदन का सदस्य नहीं था?
Ans. पी.वी. नरसिंह राव


Q . प्रधानमंत्री का पद ग्रहण करने के समय विधान सभा का सदस्य था—
Ans. एच. डी. देवगौड़ा


Q . इन्दिरा गाँधी दूसरी अवधि के लिए प्रधानमंत्री बनी—
Ans. 1980 से 1984 तक


Q . जवाहरलाल नेहरू के निधन के पश्चात् किसने प्रधानमंत्री पद ग्रहण किया?
Ans. गुलजारीलाल नन्दा


Q . वह प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे जिन्होंने संसद सत्र में उपस्थित हुए बिना ही त्यागपत्र दे दिया था?
Ans. चौधरी चरण सिंह (SSC 2015)


Q . सामूहिक रूप से मंत्रिपरिषद् किसके प्रति उत्तरदायी होता है?
Ans. लोकसभा (UPSC 1982; 1984 SSC 2010; UPPCS 2012)


Q . कोई व्यक्ति संसद के किसी भी सदन का सदस्य हुए बिना केन्द्र में कितनी अवधि तक मंत्री रह सकता है?
Ans. 6 महीने (SSC 2013)


Q . संघीय मंत्रिपरिषद के मंत्री उत्तरदायी होते हैं—
Ans. केवल लोकसभा के प्रति (BPSC 1996)


Q . संसद के दो क्षेत्रों के बीच अधिकतम कितना अंतराल दिया जा सकता है?
Ans. 6 महीना (SSC 2014)


Q . निम्नलिखित में से कौन संसद का अनन्य भाग नहीं है?
Ans. राज्यसभा (UPPCS 2004)


Q . एक वर्ष में कम से कम कितनी बार संसद की बैठक होना आवश्यक है?
Ans. दो बार (UPPCS 1995)


Q . यदि किसी सामान्य विधेयक पर राज्यसभा और लोकसभा के बीच गतिरोध आता है तो उसका समाधान कौन करेगा?
Ans. संसद का संयुक्त सत्र (SSC 2013)


Q . अस्थायी संसद भारत में कब तक अस्तित्व में रही?
Ans. 17 अप्रैल, 1952


Q . साधारण विधेयक से सम्बन्धित गतिरोध को दूर करने के लिए संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक कौन बुलाता है?
Ans. राष्ट्रपति (SSC 1999)


Q . भारत की संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठकें किस लिए आयोजित की जाती है?
Ans. उस विधेयक पर विचार करने तथा उसे पारित करने के लिए, जिसपर दोनों में मतभेद हो (NDA 2014)


Q . भारतीय नागरिकता नहीं प्राप्त की जा सकती है—
Ans. भारतीय बैंक में धन जमा करके [ d ] (BPSC 1996)


Q . एक व्यक्ति नागरिकता के अधिकार कैसे खो सकता है? एक कारण हो सकता है
Ans. एक व्यक्ति दूसरे राज्य की नागरिकता ले लेता है (SSC 2013)


Q . भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद राज्य सरकारों को ग्राम पंचायत के गठन का निर्देश देता है?
Ans. अनुच्छेद -40 (SSC 2013)


Q . संविधान के अनुच्छेद -1 में भारत को क्या कहा गया है?
Ans. राज्यों का संघ (SSC 2002)


Q . संविधान का कौन-सा अनुच्छेद मंत्रिपरिषद के गठन के बारे में आधारभूत नियम निर्धारित करता है?
Ans. अनुच्छेद -75 (SSC 2013)


Q . भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद नई अखिल भारतीय सेवा की स्थापना का प्रावधान करता है?
Ans. अनुच्छेद -312 (UPPCS 2014)


Q . भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद विभिन्न आधारों पर किसी भी भारतीय नागरिक के साथ भेदभाव से सम्बन्धित है?
Ans. अनुच्छेद -15 (SSC 2019)


Q . संविधान में “मंत्रीमंडल” शब्द का एक बार प्रयोग हुआ है और यह—
Ans. अनुच्छेद -352 में है (BPSC 1996)


Q . नीति निदेशक सिद्धांतों के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन सा अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के संवर्धन से संबंधित है?
Ans. अनुच्छेद -51 (UPSC 2002)


Q . भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है?
Ans. अनुच्छेद -335 (SSC 2015)


Q . संविधान का कौन सा अनुच्छेद भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक के कर्तव्य को निर्धारित करता है?
Ans. अनुच्छेद 149 [ d ] (MPPSC 2019)


Q . भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद सभी नागरिकों के लिए समान न्याय और मुफ्त कानूनी सहायता को प्रोत्साहित करता है?
Ans. अनुच्छेद -39 A (SSC 2019)


Q . भारत के संविधान का वह कौन सा अनुच्छेद है, जिसमें भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक का उल्लेख है?
Ans. अनुच्छेद -148 [ d ] (SSC 2020)


Q . भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में नए राज्य के प्रवेश या स्थापना का प्रावधान किया गया है?
Ans. अनुच्छेद 2 (SSC 2017)


Q . किस देश में दोहरी नागरिकता का सिद्धांत स्वीकार किया गया है?
Ans. सं.रा.अ.


Q . भारतीय संविधान में नागरिकता के प्रावधान कब लागू हुए?
Ans. 1949 (SSC 2013)


Q . नागरिकता (संशोधन) अधिनियम भारत के संविधान के निम्नलिखित में से किस भाग के अन्तर्गत आता है?
Ans. भाग- II (NDA 2020)


Q . भारतीय संविधान के अनुच्छेद 74 और 75 किन विषयों पर विचार करते हैं?
Ans. मंत्रिपरिषद (SSC 1999)


Q . संसदीय तंत्र में निम्नलिखित में से वास्तविक कार्यपालिका कौन है?
Ans. मंत्रिपरिषद (RRB 2005)


Q . जो व्यक्ति सांसद न हो, क्या उसे मंत्री नियुक्त किया जा सकता है?
Ans. हाँ, पर उसे 6 महीनों के भीतर संसद सदस्य बनना होगा (SSC 2001)


Q . भारत में स्वतंत्रता के पश्चात प्रथम मंत्रिमंडल का कानून मंत्री कौन था?
Ans. बी. आर. अम्बेडकर (JPSC 2013)


Q . स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रतिरक्षा मंत्री कौन थे?
Ans. सरदार बलदेव सिंह


Q . भारत का संविधान भारत को कैसे वर्णित करता है?
Ans. राज्यों का संघ (SSC 2002)


Q . 500 से अधिक देशी रियासतों के भारत में विलय के लिए कौन उत्तरदायी था?
Ans. सरदार वल्लभ भाई पटेल (RRB 2005)


Q . प्रथम भाषायी राज्य किसे बनाया गया था? (a) केरल
Ans. आन्ध्र प्रदेश


Read More: